भारत दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार बना हुआ है और पिछले पांच वर्षों के दौरान उसने अपने करीबी प्रतिद्वंदि्वयों की तुलना में तीन गुणा अधिक हथियार खरीदे हैं। स्विडन के एक थिंक टैंक ने आज यह बात कही है।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) के अनुसार, 2009 से 2013 में पिछले पांच वर्षों की तुलना में हथियारों की बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
संस्था ने कहा कि 2004 से 2008 की तुलना में पिछले पांच वर्ष में भारत में हथियार के आयात में 111 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक हथियार के आयात में भारत की हिस्सेदारी 7 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी दर्ज की गई। भारत ने 2010 में दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े खरीददार के रूप में चीन को पीछे छोड़ दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं