विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2014

एक और भारतीय-अमेरिकी छात्र लापता

वाशिंगटन:

बसंतऋतु की छुट्टियों में फ्लोरिडा की यात्रा पर गए एक भारतवंशी छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने का मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क में दस दिन पूर्व लापता हुई भारतीय मूल की अमेरिकी नर्सिंग छात्रा की पहले से तलाश जारी है।

दैनिक समाचारपत्र ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने फ्लोरिडा बेड काउंटी शेरिफ के कार्यालय के हवाले से बताया कि शनिवार को फ्लोरिडा के पनामा सिटी बीच पर आया रेनी जोस सोमवार शाम लापता हो गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जोस के कपड़े घर के पीछे एक कचरापेटी से बरामद किए गए।

राइस यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता बीजे एल्मंड ने बताया कि राइस यूनिवर्सिटी ने जोस के लापता होने की सूचना मंगलवार को दी। एल्मंड के बताया कि 21 वर्षीय छात्र न्यूयॉर्क स्थित अल्बानी के उपनगर लैथम का रहने वाला है।

जोस के फेसबुक पेज के मुताबिक, उसने राइस विश्वविद्यालय में मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दाखिला लेने से पूर्व लैथम के शेकर हाई स्कूल से स्नातक की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेनी जोस, अमेरिका, भारतीय-अमेरिकी लापता, US, Indian-American Student Missing