विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

भारतीय-अमेरिकी को स्वास्थ्यसेवा फर्जीवाड़े के लिए 17 साल की जेल

वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय-अमेरिकी दवा विक्रेता को लाखों डॉलर के स्वास्थ्य सेवा फर्जीवाड़े के मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई है।

ड्रेट्रायट में 26 दवा की दुकानों के मालिक और उसका संचालन करने वाले बाबूभाई (बॉब) पटेल को मिशीगन की अदालत ने सजा सुनाई। पांच महीने पहले एक ज्यूरी ने पटेल को चिकित्सीय तौर पर गैर-जरूरी या कभी आपूर्ति नहीं किए गए दर्दनिवारकों के लिए सरकार को पांच करोड़ 70 लॉख अमेरिकी डॉलर का बिल भेजने का दोषी पाया था।

सरकार ने कहा कि पटेल ने ऑर्डर पाने के लिए चिकित्सकों को पैसे दिए। उसे 2 अगस्त, 2011 को गिरफ्तार किया गया था। 17 साल की जेल की सजा के अलावा अदालत ने पटेल को मेडिकेड और मेडिकेयर कार्यक्रमों को एक करोड़ 73 लाख अमेरिकी डॉलर का मुआवजा और ब्लूक्रॉस ब्लू शिल्ड को 15 लाख अमेरिकी डॉलर का मुआवजा देने का भी आदेश सुनाया।

सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा, आपने जो किया, वह कलंक है। स्वास्थ्यसेवा के दूसरे फर्जीवाड़ों में आपराधिक अदालतों द्वारा सुनाई गई सजाएं इस अदालत की सजा की तुलना में बेहद कम हैं। अगस्त, 2012 को खत्म हुई और छह हफ्ते चली सुनवाई में रखे गए सबूतों के मुताबिक पटेल ने 2006 से 2011 के बीच मेडिकेयर और मेडिकेड को पांच करोड़ 70 लाख रुपये का बिल थमाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय अमेरिकी को जेल, स्वास्थ्यसेवा फर्जीवाड़ा, Healthcare Fraud, Indian-American Jailed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com