विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय अमेरिकी भी आगे आए

नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय अमेरिकी भी आगे आए
वाशिंगटन: देशभर के भारतीय अमेरिकी नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के लिए मदद भेज रहे हैं और कई संगठन भूकंप प्रभावित देश के लोगों के लिए धन एकत्र कर रहे हैं।

मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऐम फॉर सेवा, बीएपीएस चैरिटीज, इस्कॉन- फूड फॉर लाइफ, इंडिया डेवलेपमेंट एंड रिलीफ फंड (आईडीआरएफ) और सेवा इंटरनेशनल कई तरीकों से योगदान दे रहे हैं। वे स्वास्थ्य लाभ में मदद और तत्काल मेडिकल देखभाल से लेकर भोजन एवं अस्थायी आश्रय मुहैया कराने में भी सहायता कर रहे हैं।


ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने भारतीय अमेरिकियों से भूकंप पीड़ितों के लिए अधिक से अधिक मदद मुहैया कराने की अपील की और कहा, इस विनाशकारी भूकंप का केंद्र नेपाल की काठमांडू घाटी में था, जिसका जबर्दस्त प्रभाव भारत में भी महसूस किया गया। करीब 4,000 लोगों की मौत हो गई है। कई हजार लोग विस्थापित हो गए हैं और उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। एक अन्य संगठन द यूनाइटेड सिख्स ने बताया कि उनका राहत दल नेपाल पहुंच गया है ताकि उन इलाकों में काम किया जा सके जहां मदद की सर्वाधिक आवश्यकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, भारतीय अमेरिकी, Nepal, Earthquake In Nepal, Indian-american