New Delhi:
अमेरिका सरकार ने अमेरिकी विमानपत्तनों पर भारतीय अधिकारियों, राजदूतों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ हुई अपमानजनक घटनाओं पर खेद जताने के साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का आश्वासन दिया है। विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने नवंबर और दिसंबर 2010 के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के जरिए राजनयिक शिष्टाचारों के विरूद्ध प्रयोग की गयी विमानपत्तन सुरक्षा प्रक्रियाओं के प्रति विरोध प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार ने विमानपत्तन पर हुई घटनाओं के प्रति खेद व्यक्त किया है और यह सूचित किया है कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के उपाय करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं