विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलीं भारत की एसिड अटैक पीड़िता रेशमा कुरैशी

न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलीं भारत की एसिड अटैक पीड़िता रेशमा कुरैशी
रैंप पर रेशमा....
न्यूयॉर्क: भारत की एसिड अटैक पीड़िता ने न्यूयॉर्क फैशन शो में हिस्सा लिया. वह इस फैशन शो में डिज़ाइनर अर्चना कोचर के डिजाइन किए क्रीम कलर के गाउन में नज़र आईं. एसिड हमले में पीड़िता की आंख चली गई थी और चेहरा विकृत हो गया था. इस फ़ैशन शो के ज़रिए दुनिया में एडिस अटैक के खिलाफ जागरुकता फैलाने की कोशिश की गई.    

उन्होंने एएफपी से कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और अनुभव शानदार रहा. मैं महसूस कर रही हूं कि मेरा जीवन निश्चित रूप से बदल गया है.

फैशन प्रोडक्शन कंपनी एफटीएल मोडा ने उन्हें फैशन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था. यह कंपनी फैशन से जुड़े पुराने मापदंडों से अलग कुछ करने के प्रयास में जुटी है. इस कंपनी ने पिछले साल एक हताश मॉडल को भाग लेने के लिए बुलाया था.

रेशमा कुरैशी की हाईस्कूल के अंतिम दो ग्रेड पास कर कॉलेज जाने की इच्छा है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी भागदारी से एसिट अटैक पीड़िताओं को प्रेरणा मिलेगी.

फैशन शो से पहले एएफपी को उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को क्यों एंजॉय नहीं करना चाहिए. जो भी हुआ उसमें हमारी कोई गलती नहीं है. हमने कुछ गलत नहीं किया, हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कोर्ट ने प्रीति राठी केस में फैसला सुनाते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई थी. दरअसल, शादी से इनकार करने पर 23 साल की प्रीति पर तेजाब फेंक दिया गया था. रेशमा कुरैशी खुले में तेजाब ब्रिक्री समाप्त करने से जुड़े अभियान का चेहरा हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेशमा कुरैशी, तेजाब हमला, न्यूयॉर्क फैशन वीक, अर्चना कोचर, Reshma Qureshi, Acid Attack Survivor, New York Catwalk, Archana Kochhar