विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

हेडली की पत्नी और दोस्त राणा से पूछताछ की अनुमति मांगेगा भारत

हेडली की पत्नी और दोस्त राणा से पूछताछ की अनुमति मांगेगा भारत
नई दिल्ली: अमेरिका के साथ अगले बुधवार वाशिंगटन में तीसरी सामरिक वार्ता के दौरान भारत लश्कर-ए-तय्यबा के आतंकवादी डेविड हेडली की पत्नी शाजिया और मुंबई आतंकी हमले में सहयोगी रहे तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ की अनुमति मांगेगा।

उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता के दौरान उप वार्ता के तहत भारत यह आग्रह करेगा। सामरिक वार्ता की सह अध्यक्षता विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि शाजिया और राणा से पूछताछ की अनुमति दिये जाने का आग्रह गृह सचिव आर के सिंह अमेरिकी गृह सचिव जेन होल ल्यूट से करेंगे। आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और खुफिया जैसे विषयों पर उप वार्ताएं होंगी। इन वार्ताओं में खुफिया ब्यूरो के निदेशक नेहचल संधू भी शिरकत करेंगे।

मुंबई में 2008 के आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हेडली से तो भारतीय जांच अधिकारियों ने पूछताछ कर ली है लेकिन उसके दोस्त राणा और शाजिया से अभी पूछताछ नहीं की जा सकी है। भारतीय जांचकर्ताओं का मानना है कि राणा और शाजिया के पास काफी जानकारी है और उनसे पूछताछ कर इस साजिश से जुडी जांच में कई नये सुराग हासिल हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India, Sazia, Wife Of Headley, Tahavvur Rana, Questioning, तहव्वुर राणा, रिचर्ड हेडली, साजिया, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com