बगदाद:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात उद दावा को लाखों रुपये आवंटित किए जाने पर भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि नई दिल्ली इस मामले को इस्लामाबाद के समक्ष उठाने से पहले ‘सतर्कता’ से इसका विश्लेषण करेगी।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान की पंजाब सरकार के बजट प्रावधान को देखा है जो मरकज के लिए बनाया गया है। यह केवल बजट है जो पेश किया गया है। हमारे पास समय है और हम सतर्कता से इसे देखेंगे।’
दो दिन की इराक यात्रा पर यहां पहुंचे खुर्शीद ने कहा, ‘संबंधित एजेंसियों की सलाह के अनुरूप इसका विश्लेषण करने के बाद हम मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है, वे हमारी चिंताओं का जवाब देंगे।’
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान की पंजाब सरकार के बजट प्रावधान को देखा है जो मरकज के लिए बनाया गया है। यह केवल बजट है जो पेश किया गया है। हमारे पास समय है और हम सतर्कता से इसे देखेंगे।’
दो दिन की इराक यात्रा पर यहां पहुंचे खुर्शीद ने कहा, ‘संबंधित एजेंसियों की सलाह के अनुरूप इसका विश्लेषण करने के बाद हम मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है, वे हमारी चिंताओं का जवाब देंगे।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं