विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

वाशिंगटन में दूतावास की जासूसी की खबरों को अमेरिका के साथ उठाएगा भारत

वाशिंगटन में दूतावास की जासूसी की खबरों को अमेरिका के साथ उठाएगा भारत
नई दिल्ली: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा भारतीय मिशन की जासूसी किये जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि इस विषय को अमेरिकी अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने उन खबरों को देखा है और अध्ययन किया है जिनके मुताबिक अमेरिकी एजेंसियां राजनयिक मिशनों पर अनुचित तरीके से निगरानी रख रहीं हैं जिनमें वाशिंगटन में हमारा दूतावास भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि हम इन परेशान करने वाली खबरों से चिंतित हैं और इन गंभीर आरोपों को निश्चित रूप से अमेरिकी अधिकारियों के साथ उठाएंगे।’’ प्रवक्ता से हाल ही में हुए इस खुलासे को लेकर भारत की स्थिति के बारे में पूछा गया था कि अमेरिका में भारतीय दूतावास उन 38 राजनयिक मिशनों की सूची में है जिसकी जासूसी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा की जा रही है। यह खुलासा भंडाफोड करने वाले एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किये गये अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अत्यंत गोपनीय दस्तावेजों के हवाले से किया गया है।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम के बचाव में बयान दिया था जिसके बाद विपक्षी दलों ने उनकी तीखी आलोचना की।

इस बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे विचार यथावत ही हैं जो हमने पहले कहा कि हम चिंतित हैं।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि खुर्शीद इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी से अपनी पिछली मुलाकात में हुई चर्चा पर ही विस्तार से जानकारी दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, अमेरिका, अमेरिका की जासूसी, विदेश मंत्रालय, India, US Spying, US Spying India