नई दिल्ली/कोलम्बो:
श्रीलंका के विदेश मंत्री जैमिनी पेइरिस ने मंगलवार को भारत से तमिलों के खिलाफ कथित युद्ध अपराधों पर अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पर मतदान करने के अपने रुख पर दोबारा विचार करने की अपील की।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा यह संकेत दिए जाने पर कि भारत प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कर सकता है, पेइरिस ने अपने भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा से फोन पर कहा कि भारत को अपने रुख पर दोबारा विचार करना चाहिए।
पेइरिस ने कहा कि कोलम्बो को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच शानदार द्विपक्षीय सम्बंधों को देखते हुए भारत उसकी अपील पर विचार करेगा।
वहीं, कृष्णा ने मामले पर विभिन्न राजनीतिक दलों की राय से उन्हें परिचित कराया और कहा कि दोनों देश इस मामले पर एक-दूसरे से सम्पर्क में बने रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सहयोगी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के दबाव के बीच मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि प्रस्ताव श्रीलंका में तमिलों को समानता, न्याय एवं आत्म-सम्मान देता है तो भारत इसके पक्ष में मतदान करने का इच्छुक है।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा यह संकेत दिए जाने पर कि भारत प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कर सकता है, पेइरिस ने अपने भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा से फोन पर कहा कि भारत को अपने रुख पर दोबारा विचार करना चाहिए।
पेइरिस ने कहा कि कोलम्बो को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच शानदार द्विपक्षीय सम्बंधों को देखते हुए भारत उसकी अपील पर विचार करेगा।
वहीं, कृष्णा ने मामले पर विभिन्न राजनीतिक दलों की राय से उन्हें परिचित कराया और कहा कि दोनों देश इस मामले पर एक-दूसरे से सम्पर्क में बने रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सहयोगी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के दबाव के बीच मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि यदि प्रस्ताव श्रीलंका में तमिलों को समानता, न्याय एवं आत्म-सम्मान देता है तो भारत इसके पक्ष में मतदान करने का इच्छुक है।