विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2012

भारत ने की हेडली, राणा तक पहुंच की मांग

भारत ने की हेडली, राणा तक पहुंच की मांग
वाशिंगटन: भारत ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी डेविड हेडली और उसके सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा तक पहुंच मुहैया कराने की मांग की है। हेडली और राणा फिलहाल जेल में हैं। विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिका से 26 नवंबर, 2008 को हुए मुंबई हमलों के षडयंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने में मदद करने के लिए कहा है।

कृष्णा ने अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुंबई हमलों की जांच के लिए हमारी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक भारत की दिलचस्पी हेडली और राणा तक पहुंच मुहैया कराए जाने में है। इससे पहले कृष्णा और हिलेरी ने रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली (51) और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक (50) के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और अन्य संबंधित मुद्दों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, सूचनाएं साझा करना हमारी नीति है और हम ऐसा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि घरेलू सुरक्षा मुद्दे पर, आतंकवाद के मुद्दे पर हमारा खुफिया चनाओं पर सहयोग नए स्तर पर पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com