
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिका से 26 नवंबर, 2008 को हुए मुंबई हमलों के षडयंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाने में मदद करने के लिए कहा है।
कृष्णा ने अपनी अमेरिकी समकक्ष हिलेरी क्लिंटन के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुंबई हमलों की जांच के लिए हमारी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक भारत की दिलचस्पी हेडली और राणा तक पहुंच मुहैया कराए जाने में है। इससे पहले कृष्णा और हिलेरी ने रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की।
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली (51) और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक (50) के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और अन्य संबंधित मुद्दों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, सूचनाएं साझा करना हमारी नीति है और हम ऐसा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि घरेलू सुरक्षा मुद्दे पर, आतंकवाद के मुद्दे पर हमारा खुफिया चनाओं पर सहयोग नए स्तर पर पहुंचा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
David Headley, Mumbai 26/11 Attack, Tahawwur Rana, US-India Strategic Dialogue, डेविड हेडली, तहव्वुर राणा, मुंबई हमला, भारत-अमेरिका वार्ता