विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

भारत-पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा वार्ता के जरिए सुलझाना चाहिए : बान से नवाज शरीफ

भारत-पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा वार्ता के जरिए सुलझाना चाहिए : बान से नवाज शरीफ
बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए पाकिस्तान की ओर से संयुक्त में बार-बार अनुरोध किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर समेत अपने लंबित मुद्दे ‘वार्ता’ के जरिए सुलझाने चाहिए.

बान की टिप्पणियां ऐसे समय पर आई हैं, जब शरीफ ने उन्हें कश्मीर में भारतीय बलों द्वारा किए जा रहे मानवाधिकार के कथित उल्लंघनों से जुड़ा एक डोजियर सौंपा है.

बान और शरीफ की बैठक से जुड़ा विवरण देते हुए बान के प्रवक्ता ने बताया, महासचिव ने पाकिस्तान और भारत द्वारा कश्मीर समेत अपने लंबित मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझाए जाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के और पूरे क्षेत्र के हित में है. बान और शरीफ की बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र से इतर हुई थी.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान मिशन की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, शरीफ ने बान को एक डोजियर सौंपा, जिसमें कश्मीरियों के खिलाफ किए जाने वाले कथित अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों के सबूत और जानकारी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, नवाज शरीफ, जम्मू-कश्मीर मामला, Ban Ki Moon, भारत-पाकिस्तान, Nawaz Sharif, Jammu Kashmir Issue, India-Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com