विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

पाकिस्तान ने सजा पूरी कर चुके भारतीय मछुआरों को रिहा किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शानिवार को विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की यात्रा के प्रति सद्भावना व्यक्त करते हुए उन सभी भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने भारतीय मंत्री के साथ नए उदार वीजा समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘कृष्णा की यात्रा के प्रति सद्भावना व्यक्त करते हुए उन सभी भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया है जो सजा पूरी कर चुके हैं।’ उन्होंने  कहा कि वीजा समझौते पर हस्ताक्षर ‘मित्रता की भावना’ के तौर पर किए गए हैं।

मलिक ने कहा, ‘हमने अधिकतर चीजों को उदार बना दिया है। यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है।’ आतंकवाद के मुद्दे पर मलिक ने कहा कि समुद्र के रास्ते इस खतरे से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग की आवश्यकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fisherman Release, Pakistan, Visa Signature, मछुआरे रिहा, पाकिस्तान, वीजा हस्ताक्षर