
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के लिए भारत एकमात्र बाहरी खतरा है। यह बात पाकिस्तानी सेना ने सीनेट की रक्षा समिति के समक्ष कही है। समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल रशद महमूद ने गुरुवार को सीनेट सदस्यों के समक्ष यह बात कही।
मुशाहिद हुसैन के नेतृत्व वाली सीनेट समिति को यह भी बताया गया कि भारत ने बीते कुछ सालों में 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं, जिनमें 80 फीसदी पाकिस्तान को ध्यान में रखकर खरीदे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना अतिरिक्त 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदेगी। सैन्य अधिकारी ने सीनेट समिति को बताया कि दोनों देशों के बीच संवाद अवरुद्ध होने और किसी विवाद निपटान तंत्र के अभाव के कारण हालात नाजुक बने हुए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 के बाद तीन बड़ी जंग हो चुकी है, इनमें 1999 का करगिल युद्ध भी शामिल है। दोनों देशों की सेनाएं जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक-दूसरे की सीमाओं पर आए दिन गोलीबारी करती रहती हैं।
मुशाहिद हुसैन के नेतृत्व वाली सीनेट समिति को यह भी बताया गया कि भारत ने बीते कुछ सालों में 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदे हैं, जिनमें 80 फीसदी पाकिस्तान को ध्यान में रखकर खरीदे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना अतिरिक्त 100 अरब डॉलर के हथियार खरीदेगी। सैन्य अधिकारी ने सीनेट समिति को बताया कि दोनों देशों के बीच संवाद अवरुद्ध होने और किसी विवाद निपटान तंत्र के अभाव के कारण हालात नाजुक बने हुए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 के बाद तीन बड़ी जंग हो चुकी है, इनमें 1999 का करगिल युद्ध भी शामिल है। दोनों देशों की सेनाएं जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक-दूसरे की सीमाओं पर आए दिन गोलीबारी करती रहती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं