विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में से एक है भारत: सीनेटर कॉर्निन

ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अमेरिकी सांसदों ने भाग लिया था. अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के ट्वीट पर नजर रखने वाले लेगीस्टॉर्म के अनुसार कांग्रेस में इस सप्ताह के शीर्ष हैशटैग में #Howdymodi छठे नंबर पर रहा.

अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में से एक है भारत: सीनेटर कॉर्निन
अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में से एक है भारत: सीनेटर कॉर्निन
वाशिंगटन:

अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि भारत अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में से एक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के ह्यूस्टन में 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा, ‘‘भारत सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में शामिल है.''

‘सीनेट इंडिया कॉकस' के सह अध्यक्ष एवं संस्थापक कॉर्निन ने कहा कि दोनों देशों के स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मुक्त व्यापार जैसे साझे मूल्य हैं और वे इस संबंध को और गहरा करने के नए अवसर हमेशा तलाशते रहेंगे.

कॉर्निन अमेरिकी कांग्रेस के भीतर और बाहर भारत के मजबूत समर्थक हैं.

वहीं, मोदी ने कॉर्निन को एक ट्वीट में कहा, ‘‘आपके रूप में भारत को एक मूल्यवान मित्र मिला है,''

कांग्रेस के सदस्य पीट ओल्सन ने भी कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के मजबूत जुड़ाव को ‘हाउडी मोदी' ने और गहरा किया है.''

मोदी ने ओल्सन को इसका उत्तर देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रों को नजदीक लाने में आपके जैसे लोग अहम भूमिका निभाते हैं

‘हाउडी मोदी' में शिरकत करने के लिए शुक्रिया। आप भारतीय परिधान में शानदार लग रहे थे.''

ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित ‘हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अमेरिकी सांसदों ने भाग लिया था. अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के ट्वीट पर नजर रखने वाले लेगीस्टॉर्म के अनुसार कांग्रेस में इस सप्ताह के शीर्ष हैशटैग में #Howdymodi छठे नंबर पर रहा.

हाउडी मोदी से जुड़ी खबरें और भी हैं...

Howdy Modi इवेंट के खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए जताया प्यार, कहा...

Howdy Modi में डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'अमेरिका और भारत के लिए महत्वपूर्ण है सीमा सुरक्षा'

'हाउडी मोदी' के मंच से ट्रंप ने अपनी व्यापारिक नीतियों का किया बखान, कहा- आगे भी पीएम मोदी के साथ करना चाहता हूं काम

Howdy Modi में बोले राष्ट्रपति ट्रंप, इस्‍लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देश एक हों

'हाउडी मोदी' इवेंट में 100 मिनट तक मौजूद रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इस मुद्दे पर केंद्रित रहेगा उनका भाषण

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com