विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के सभी विकल्पों पर विचार कर रहा भारत

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के सभी विकल्पों पर विचार कर रहा भारत
फोटो- पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर...
नई दिल्‍ली: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की कोशिशों पर चीन के अवरोध से अप्रभावित भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई सदस्य देशों के साथ इस संबंध में बातचीत शुरू की है और इस मुद्दे पर अनेक विकल्पों पर विचार कर रहा है.

सरकारी सूत्रों ने कहा, 'हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और अन्य सह-प्रायोजकों के साथ भी सलाह-मशविरा कर रहे हैं'. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में अपने प्रस्ताव पर चीन के विरोध पर 30 दिसंबर को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि बीजिंग का फैसला आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मानदंडों को दिखाता है.

भारत को उम्मीद थी कि चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 समिति में प्रस्ताव का समर्थन करेगा. इस प्रस्ताव से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पठानकोट आतंकी हमले के मामले में अजहर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

सूत्रों ने कहा कि भारत ने जैश प्रमुख को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के लिए नए सिरे से पहल शुरू करने की दिशा में कोई समयसीमा तय नहीं की है.

अजहर को लेकर भारत के कदम पर चीन का 'तकनीकी अवरोध' 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था और भारत या यूएनएससी के किसी अन्य सदस्य देश को अब नए सिरे से इस संबंध में अनुरोध करना होगा.

संयुक्त राष्ट्र की समिति द्वारा अजहर को आतंकवादियों की सूची में शामिल करने से पाकिस्तान समेत कई देशों को अजहर की यात्रा पर पाबंदी लगानी होगी और उसकी संपत्ति जब्त करनी होगी. यूएनएससी की 15 सदस्यीय समिति में भारत के अनुरोध का विरोध करने वाला चीन एकमात्र देश था.

चीन ने भारत की आलोचना को खारिज करते हुए कहा था कि उसने मामले में निर्णय लेने में न्यायोचित, उद्देश्यपरक और पेशेवर रवैया अख्तियार किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैश-ए-मोहम्मद, मसूद अजहर, भारत, चीन, संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, Jaish-e-Mohammed (JeM), Masood Azhar, India, China, United Nation, UN Security Council (UNSC)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com