विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

भारत, एशिया में सबसे महत्वपूर्ण साझेदार : अमेरिका

भारत, एशिया में सबसे महत्वपूर्ण साझेदार : अमेरिका
वाशिंगटन: भारत को एशिया में सबसे महत्वपूर्ण साझेदार करार देते हुए अमेरिका ने कहा है कि समान हित तथा दृष्टिकोण की वजह से दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय तथा वैश्विक सुरक्षा से लेकर आतंकवाद के खिलाफ अभियान तक में सहयोग बढ़ा है।

मेसाचुसेट्स के बोस्टन में बोस्टन विश्वविद्यालय के इंडिया सिम्पोजियम में एक चर्चा के दौरान अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के साथ हमारे संबंधों को 21वीं सदी की निर्धारक साझेदारी करार दिया है। और, जब हम एशिया के पुनर्संतुलन की बात करते हैं तो क्षेत्र में भारत से अधिक अमेरिका का कोई महत्वपूर्ण साझेदार नहीं है।"

ब्लेक ने कहा, "समान हित तथा दृष्टिकोण के कारण दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा, आर्थिक एवं व्यापार, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य तथा आतंकवाद के खिलाफ अभियान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है।"

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू अगले सप्ताह वाशिंगटन का दौरा करने वाले हैं, जहां वह नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच उच्च शिक्षा पर अगले माह होने वाली चर्चा के लिए पृष्ठभूमि तैयार करेंगे।

ब्लेक ने कहा, "हम साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि भारत 200 सामुदायिक कॉलेज स्थापित करने, अमेरिका के भारतीय विशेषज्ञों की अगली पीढ़ी तैयार करने और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से उच्च शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित कराने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल कर सके।" उन्होंने कहा, "उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर दोनों देशों की सरकारों की प्रतिबद्धता से जाहिर है कि वे शिक्षा को उद्यमशीलता एवं नवाचार का आधार मानते हैं, जिससे हमारे ज्ञान, अर्थव्यवस्था एवं विकास को गति और नई चुनौतियों से निपटने में सफलता मिलेगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, एशिया, महत्वपूर्ण साझेदार, Important Ally, अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com