वाशिंगटन:
यह उसी मुल्क हिन्दुस्तान की कहानी है, जहां महिलाएं हमेशा से पूजनीय मानी जाती रही हैं, लेकिन अब देश-भर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की ख़बरें रोज़ाना इतनी तादाद में सामने आती हैं, कि यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है और सिर शर्मिन्दगी से झुक जाता है... भारत आई एक अमेरिकी लड़की की कहानी भी हाल ही में सामने आई, जो देश की इस नई छवि से कतई अलग नहीं है... इंटरनेट पर अपने अनुभव को जब उसने साझा किया, तो दुनिया भर में लाखों लोगों ने उसे पढ़ा कि भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं...
वेबसाइट 'सीएनएन आईरिपोर्ट' पर जब शिकागो विश्वविद्यालय से पढ़ाई के सिलसिले में पिछले साल भारत दर्शन के लिए आई माइकैला क्रॉस ने जो अनुभव बांटा है, वह डरा देने वाला है... उसका शीर्षक है, 'इंडिया : द स्टोरी यू नेवर वांटेड टू हियर', और यह अनुभव दुनिया भर में इतना चर्चित हुआ कि वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद सिर्फ 24 घंटे में इसे आठ लाख लोग पढ़ चुके थे...
हिन्दुस्तान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'अतिथि देवो भव' के भाव वाला विज्ञापन काफी दिखाया जाता है, लेकिन इस विज्ञापन में दिए जाने वाले भरोसे से इतर है माइकैला क्रौस की कहानी... शिकागो यूनिवर्सिटी से स्टडी टूर पर तीन महीने के लिए भारत आई माइकैला जब घर लौटी, तो बीमार थी, और उस बीमारी की वजह थी, हिन्दुस्तान के लोगों की हरकतें...
माइकैला के मुताबिक भारत एक शानदार देश है, लेकिन महिलाओं के लिए बेहद असुरक्षित है... माइकैला क्रॉस ने हालांकि अपनी भारत यात्रा को बेहद रोमांचक और खूबसूरत बताया है, लेकिन साथ ही उसने देश के अंदर बढ़ते यौन उत्पीड़न और महिलाओं के लिए बदतर होते हालात को भी उजागर किया है।
माइकैला क्रॉस ने लिखा है, "मैं तीन महीने भारत में रही... मेरे अनुभव के मुताबिक एक पयर्टक के लिए भारत स्वर्ग है और एक महिला के लिए नर्क... भारत में मेरा पीछा किया गया, मुझे परेशान करने की कोशिश के साथ−साथ अश्लील हरकतें भी की गईं... मुझे लगा कि यह सब जल्द ख़त्म हो जाएगा, लेकिन यह तो शुरुआत भर थी..."
सीएनएन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार क्रॉस कहती है कि पहले उसे समझ में नहीं आ रहा था कि भारत यात्रा के अपने अनुभवों को वह किस तरह साझा करे। उसने कहा कि यात्रा के दौरान वह सुखद और दुखदायी दोनों तरह के अनुभवों से गुजरी।
मिशेला क्रॉस लिखती है, "क्या मुझे इस बात का जिक्र करना चाहिए कि भारत में अपने पहले ही दिन पुणे में हम लोगों के साथ गणेश महोत्सव में जमकर नाचे या फिर यह बताना चाहिए कि दरअसल कुछ अमेरिकी युवतियों के भीड़ में शामिल होकर नाचना शुरू करते ही बाकी सारे लोग घेरा बनाकर वीडियो फिल्म बनाने लगे।"
मिशेला क्रॉस ने लिखा, "जब लोग भारत से खरीदकर लाई हुई मेरी सैंडलों की तारीफ करते हैं, तब क्या मुझे उन्हें यह बताना चाहिए कि सैंडल खरीदने के बाद एक व्यक्ति मेरे पीछे पड़ गया था और मुझे भरे बाजार में उसे चीखकर डपटना पड़ा था।"
भारत में एक महिला होने के तौर पर अपने अनुभवों के बारे में क्रॉस लिखती है, "भारत में मैंने जो तीन महीने गुजारे, उसके हिसाब से पर्यटकों के लिए भारत स्वर्ग और महिलाओं के लिए नर्क है। मेरे साथ शारीरिक छेड़खानी, पीछा करना, भद्दे इशारे करना जैसी घटनाएं हुईं, इसके बावजूद मेरी भारत यात्रा बेहद रोमांचक रही।" उल्लेखनीय है कि मिशेला क्रॉस की रिपोर्ट में भारत में हुई समस्याओं के बारे में इससे कहीं ज़्यादा लिखा गया है। (मिशेला की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है...)
(इनपुट एजेंसियों से भी)
वेबसाइट 'सीएनएन आईरिपोर्ट' पर जब शिकागो विश्वविद्यालय से पढ़ाई के सिलसिले में पिछले साल भारत दर्शन के लिए आई माइकैला क्रॉस ने जो अनुभव बांटा है, वह डरा देने वाला है... उसका शीर्षक है, 'इंडिया : द स्टोरी यू नेवर वांटेड टू हियर', और यह अनुभव दुनिया भर में इतना चर्चित हुआ कि वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद सिर्फ 24 घंटे में इसे आठ लाख लोग पढ़ चुके थे...
हिन्दुस्तान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'अतिथि देवो भव' के भाव वाला विज्ञापन काफी दिखाया जाता है, लेकिन इस विज्ञापन में दिए जाने वाले भरोसे से इतर है माइकैला क्रौस की कहानी... शिकागो यूनिवर्सिटी से स्टडी टूर पर तीन महीने के लिए भारत आई माइकैला जब घर लौटी, तो बीमार थी, और उस बीमारी की वजह थी, हिन्दुस्तान के लोगों की हरकतें...
माइकैला के मुताबिक भारत एक शानदार देश है, लेकिन महिलाओं के लिए बेहद असुरक्षित है... माइकैला क्रॉस ने हालांकि अपनी भारत यात्रा को बेहद रोमांचक और खूबसूरत बताया है, लेकिन साथ ही उसने देश के अंदर बढ़ते यौन उत्पीड़न और महिलाओं के लिए बदतर होते हालात को भी उजागर किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------
स्पेशल वीडियो रिपोर्ट : महिलाओं के लिए नर्क है भारत : अमेरिकी छात्रा
---------------------------------------------------------------------------------------
स्पेशल वीडियो रिपोर्ट : महिलाओं के लिए नर्क है भारत : अमेरिकी छात्रा
---------------------------------------------------------------------------------------
माइकैला क्रॉस ने लिखा है, "मैं तीन महीने भारत में रही... मेरे अनुभव के मुताबिक एक पयर्टक के लिए भारत स्वर्ग है और एक महिला के लिए नर्क... भारत में मेरा पीछा किया गया, मुझे परेशान करने की कोशिश के साथ−साथ अश्लील हरकतें भी की गईं... मुझे लगा कि यह सब जल्द ख़त्म हो जाएगा, लेकिन यह तो शुरुआत भर थी..."
सीएनएन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार क्रॉस कहती है कि पहले उसे समझ में नहीं आ रहा था कि भारत यात्रा के अपने अनुभवों को वह किस तरह साझा करे। उसने कहा कि यात्रा के दौरान वह सुखद और दुखदायी दोनों तरह के अनुभवों से गुजरी।
मिशेला क्रॉस लिखती है, "क्या मुझे इस बात का जिक्र करना चाहिए कि भारत में अपने पहले ही दिन पुणे में हम लोगों के साथ गणेश महोत्सव में जमकर नाचे या फिर यह बताना चाहिए कि दरअसल कुछ अमेरिकी युवतियों के भीड़ में शामिल होकर नाचना शुरू करते ही बाकी सारे लोग घेरा बनाकर वीडियो फिल्म बनाने लगे।"
मिशेला क्रॉस ने लिखा, "जब लोग भारत से खरीदकर लाई हुई मेरी सैंडलों की तारीफ करते हैं, तब क्या मुझे उन्हें यह बताना चाहिए कि सैंडल खरीदने के बाद एक व्यक्ति मेरे पीछे पड़ गया था और मुझे भरे बाजार में उसे चीखकर डपटना पड़ा था।"
भारत में एक महिला होने के तौर पर अपने अनुभवों के बारे में क्रॉस लिखती है, "भारत में मैंने जो तीन महीने गुजारे, उसके हिसाब से पर्यटकों के लिए भारत स्वर्ग और महिलाओं के लिए नर्क है। मेरे साथ शारीरिक छेड़खानी, पीछा करना, भद्दे इशारे करना जैसी घटनाएं हुईं, इसके बावजूद मेरी भारत यात्रा बेहद रोमांचक रही।" उल्लेखनीय है कि मिशेला क्रॉस की रिपोर्ट में भारत में हुई समस्याओं के बारे में इससे कहीं ज़्यादा लिखा गया है। (मिशेला की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है...)
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिशेला क्रॉस, माइकैला क्रॉस, अमेरिकी छात्रा, सीएनएन रिपोर्ट, भारत में यौन उत्पीड़न, महिलाओं के लिए नर्क, Michaela Cross, American Student, CNN Report Of Student, Sexual Harassment India, Woman's Hell