विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2012

भारत के पास ईरान के खिलाफ ‘पर्याप्त सबूत’: इस्रायल

इस्रायल के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का दावा है कि नई दिल्ली में 13 फरवरी को इस्रायली राजनयिक की पत्नी को निशाना बनाकर किए गए हमले में ईरान की संलिप्तता को लेकर भारत के पास ‘पर्याप्त सबूत’ हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
यरूशलम: इस्रायल के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का दावा है कि नई दिल्ली में 13 फरवरी को इस्रायली राजनयिक की पत्नी को निशाना बनाकर किए गए हमले में ईरान की संलिप्तता को लेकर भारत के पास ‘पर्याप्त सबूत’ हैं, लेकिन तेहरान के साथ सार्वजनिक टकराव टालने के मकसद से वह इस साक्ष्य को सामने नहीं लाना चाहता।

इस सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां इस मामले को हल करने के करीब पहुंच चुकी हैं, लेकिन वे इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कह रही हैं।

अखबार का दावा है कि यह इस्रायली अधिकारी हमले की जांच से नजदीक से जुड़ा है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जांच के बारे में सूचनाएं गोपनीय नहीं रखी हैं और वे इस्रायल एवं अमेरिका के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने उस मोटरसाइकिल का पता लगा लिया है, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था। मोटरसाइकिल को खरीदने वाले की शिनाख्त भी कर ली गई है।

इस इस्रायली अधिकारी ने कहा कि भारत के जांच अधिकारियों को यह मालूम है कि हमलावर भारत में कब और कैसे पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, India, ईरान, Iran, सबूत, इस्रायल, Israel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com