विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ने नेपाल को दिए ये खास तोहफे

स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए काठमांडू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ने नेपाल को दिए ये खास तोहफे
प्रतीकात्मक चित्र
काठमांडू: भारत ने अपने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेपाल के अस्पतालों, धर्मार्थ संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 एंबुलेंस और छह बसें उपहार में दी. नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को वाहनों की चाबी सौंपी.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से जाहिर किए ये 6 सपने

स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए काठमांडू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पुरी ने राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा, जिसमें पिछले सात दशक में भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियां बताई गई थीं.

VIDEO : पीएम मोदी ने लालकिले पर दिया अपना सबसे छोटा भाषण

इस मौके पर पुरी ने भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों की विधवाओं और उनके परिजनों को कंबल और 5.73 करोड़ नेपाली रुपये के चेक वितरित किए. भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि नेपाल के 61 पुस्तकालयों और शैक्षणिक संस्थानों को किताबें भी उपहार में दी गई हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com