विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

अमेरिका के रक्षा मंत्री पद के नामांकन में हैगल को मिली बड़ी सफलता

अमेरिका के रक्षा मंत्री पद के नामांकन में हैगल को मिली बड़ी सफलता
वाशिंगटन: पेंटागन प्रमुख पद के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नामांकित किए गए चक हैगल को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब सीनेट उनके नामांकन पर मतदान के लिए राजी हो गई।

हैगल की ओर से वर्ष 2011 में दिए कथित भारत विरोधी बयान पर हुए विवाद के बीच सीनेट में उनके नामांकन को आगे बढ़ाने के पक्ष में 71 और विपक्ष में 27 मत पड़े।

हैगल ने कहा था की अफगानिस्तान में पाकिस्तान के लिए खड़ी की गई परेशानियों के लिए भारत जिम्मेदार था।

विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों ने हैगल को अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री बनाने का रास्ता साफ करने के लिए अपना रुख थोड़ा नरम किया। हैगल नेब्रास्ता प्रांत से रिपब्लिकन सीनेटर रह चुके हैं।

सीनेट में जल्द ही पूर्ण मतदान होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India, Problems For Pak In Afghanistan, US Defence Secretary Nominee, पेंटागन प्रमुख पद, अमेरिका के रक्षा मंत्री पद के नामांकन, चक हैगल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com