वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देश के बच्चों को चेताया है कि उन्हें भारत और चीन के छात्रों से कड़ी चुनौती मिलने जा रही है, जिससे निपटने के लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए। मेम्फिस, टिनेसी में छात्रों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, आप को बीजिंग और मुंबई के युवाओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होगी। यह एक बड़ी चुनौती है। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आपको इसके लिए तैयार रहना होगा। एक नए विश्व के उद्भव की ओर इशारा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम नई दुनिया में रह रहे हैं। अब वह समय नहीं रह गया है जब शिक्षा की जरूरत नहीं है। यदि आप मेहनत करने को तैयार हैं, तो आप कारखाने में नौकरी पा सकते हैं। वह समय बीत गया है। भरोसा करें या न करें, जब आप नौकरी की तलाश में जाएंगे, तो सिर्फ नैशविले या अटलांटा के लोगों की चुनौती का ही सामना नहीं करना होगा। ओबामा ने छात्रों से कहा कि शिक्षा के जरिए वे दूसरों से बेहतर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से अनुशासन के मूल्य का भी पता चलता है।