वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तेल कीमतों में बढ़ोतरी के लिए भारत, चीन और ब्राजील को जिम्मेदार ठहराया है। रिपब्लिकन पार्टी इस चुनावी साल में लगातार राष्ट्रपति की असफल ऊर्जा नीतियों को तेल कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है और संभवत: ओबामा ने इस तरह का बयान इन आलोचनाओं को खत्म करने के लिए दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन देशों में वाहनों की बढ़ती मांग की वजह से तेल कीमतों में तेजी आई है। ओबामा ने कहा कि जैसे-जैसे भारत और चीन के लोग धनी हो रहे हैं, वे ज्यादा कारें खरीद रहे हैं और इससे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने घरेलू मोर्चे पर ऊर्जा के मुद्दे से निपटने के लिए कोई कार्ययोजना पेश नहीं की। उन्होंने तेल कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने और स्वच्छ ऊर्जा में ज्यादा से ज्यादा निवेश पर जोर जरूर दिया।
ओबामा ने न्यू हैम्पशायर में अपने भाषण में कहा, ‘‘दीर्घावधि तेल कीमतों में तेजी की मुख्य वजह चीन, भारत और ब्राजील जैसे देशों की मांग बढ़ना है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन देशों में वाहनों की बढ़ती मांग की वजह से तेल कीमतों में तेजी आई है। ओबामा ने कहा कि जैसे-जैसे भारत और चीन के लोग धनी हो रहे हैं, वे ज्यादा कारें खरीद रहे हैं और इससे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने घरेलू मोर्चे पर ऊर्जा के मुद्दे से निपटने के लिए कोई कार्ययोजना पेश नहीं की। उन्होंने तेल कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने और स्वच्छ ऊर्जा में ज्यादा से ज्यादा निवेश पर जोर जरूर दिया।
ओबामा ने न्यू हैम्पशायर में अपने भाषण में कहा, ‘‘दीर्घावधि तेल कीमतों में तेजी की मुख्य वजह चीन, भारत और ब्राजील जैसे देशों की मांग बढ़ना है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं