वाशिंगटन:
लद्दाख क्षेत्र में चीन के सैनिकों की हालिया घुसपैठ के मद्देनजर पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा है कि सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।
पेंटागन ने चीन पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट के जरिये कांग्रेस को बताया, चीन और भारत के बीच हाल के वर्षों में राजनीतिक और आर्थिक संबंधों के बढ़ने के बावजूद, 4,057 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनाव बरकरार है। अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन क्षेत्र में तनाव है। इस रिपोर्ट में चीन के सैनिकों की हालिया घुसपैठ का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया गया है। इसमें कहा गया है कि साल 2009 में दोनों देशों ने अपने-अपने दावों पर जोर देने के लिए प्रयास तेज कर दिया।
पेंटागन ने चीन पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट के जरिये कांग्रेस को बताया, चीन और भारत के बीच हाल के वर्षों में राजनीतिक और आर्थिक संबंधों के बढ़ने के बावजूद, 4,057 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनाव बरकरार है। अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन क्षेत्र में तनाव है। इस रिपोर्ट में चीन के सैनिकों की हालिया घुसपैठ का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया गया है। इसमें कहा गया है कि साल 2009 में दोनों देशों ने अपने-अपने दावों पर जोर देने के लिए प्रयास तेज कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं