
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेइन लूंग की फाइल फोटो
सिंगापुर:
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेइन लूंग ने कहा कि अगर भारत अपनी अर्थव्यवस्था को और उदार बनाए तथा विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करे तो वह एशिया में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
सालाना शांगरी ला संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'यह (भारत) अगर अपनी अर्थव्यवस्था को उदार बनाए, विदेशी निवेश व व्यापार को प्रोत्साहित करे तथा क्षेत्रीय सहयोग में सक्रियता से भाग ले तो बड़ा योगदान कर सकता है।'
उन्होंने कहा, '(नरेंद्र) मोदी सरकार ने भारत को नई आवाज़ दी है और पूर्व एशियाई क्षेत्र, भारत के साथ हमारी भागीदारी को मजबूत बनाने की ओर देख रहा है।' इस कार्य्रकम में 26 देशों के सैन्य प्रमुखों ने भाग लिया।
सालाना शांगरी ला संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'यह (भारत) अगर अपनी अर्थव्यवस्था को उदार बनाए, विदेशी निवेश व व्यापार को प्रोत्साहित करे तथा क्षेत्रीय सहयोग में सक्रियता से भाग ले तो बड़ा योगदान कर सकता है।'
उन्होंने कहा, '(नरेंद्र) मोदी सरकार ने भारत को नई आवाज़ दी है और पूर्व एशियाई क्षेत्र, भारत के साथ हमारी भागीदारी को मजबूत बनाने की ओर देख रहा है।' इस कार्य्रकम में 26 देशों के सैन्य प्रमुखों ने भाग लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सिंगापुर, भारत, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेइन लूंग, एशिया, पीएम मोदी, भारतीय अर्थव्यवस्था, Singapore, Asia, PM Modi, Lee Hsien Loong