विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2012

चीन के रक्षा खर्च पर भारत ने जताई चिंता

नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को चीन के अत्यधिक एवं अस्पष्ट रक्षा खर्च पर चिंता जताई। चीन का रक्षा बजट इस वर्ष 106 अरब डॉलर को छू गया है।

सिंगापुर में एशिया सुरक्षा सम्मेलन में रक्षा मंत्री एके एंटनी समुद्री स्वतंत्रता पर भाषण देने के बाद प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने चीन के रक्षा बजट पर चिंता जताई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने बताया कि एंटनी ने चीन के रक्षा बजट पर चिंता जताई। एंटनी ने कहा, "यह चिंता का विषय है।" सिंताशु, कृष्णा के साथ सिंगापुर गए हैं।

एंटनी ने कहा, "भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए अपनी क्षमताओं का भी निर्माण कर रहा है।"

एंटनी ने समुद्री-लूट विरोधी उपायों एवं सामुद्रिक सुरक्षा के सम्बंध में भारत एवं चीन के बीच बढ़ते सहयोग का हवाला देते हुए कहा कि इसके बावजूद दोनों देश शांति एवं स्थिरता कायम करने की दिशा में केवल एशिया में ही नहीं बल्कि विश्व में भी काम कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षो में भारत-चीन के बीच सहयोग और बढ़ेगा।

अफगानिस्तान के बारे में एंटनी ने कहा कि भारत इस देश के भविष्य को लेकर चिंतित है, खासकर वर्ष 2014 में जब अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल की वापसी हो जाएगी। एंटनी ने कहा कि अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रक्रिया समावेशी एवं पारदर्शी होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, China, रक्षा खर्च, भारत, India, चिंता