वाशिंगटन:
कश्मीर पर अपनी नीति में कोई बदलाव न होने का जिक्र करते हुए अमेरिका ने कहा है कि उसके विचार से, भारत तथा पाकिस्तान अपने मतभेदों को बातचीत के जरिये सुलझा सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, हमारी स्थिति अभी भी वही है, हम लोग मानते हैं पाकिस्तान और भारत बातचीत के जरिये मुद्दों पर काम कर सकते हैं और हम लोग हमेशा ही इसे प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है। हम लोग अभी भी मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को बातचीत के लिए तालमेल, दायरा और प्रकृति खुद तय करना है। साकी ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों को आगे की बातचीत और फिर से शांति वार्ता शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, हमारी स्थिति अभी भी वही है, हम लोग मानते हैं पाकिस्तान और भारत बातचीत के जरिये मुद्दों पर काम कर सकते हैं और हम लोग हमेशा ही इसे प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा, कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है। हम लोग अभी भी मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को बातचीत के लिए तालमेल, दायरा और प्रकृति खुद तय करना है। साकी ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों को आगे की बातचीत और फिर से शांति वार्ता शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं