विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2018

UN में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफों के पुल बांधे, कही यह बात...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में विश्व के नेताओं को संबोधित करते हुए भारत की तारीफों के पुल बांधे.

UN में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफों के पुल बांधे, कही यह बात...
डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में भारत की तारीफों के पुल बांधे.
संयुक्त राष्ट्र: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में विश्व के नेताओं को संबोधित करते हुए भारत की तारीफों के पुल बांधे. ट्रंप ने लाखों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की. संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंगलवार को शुरू हुए जनरल डिबेट को दूसरी बार संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'भारत है, जहां का समाज मुक्त है और लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी से ऊपर उठाते हुए मध्यम वर्ग में पहुंचा दिया.'
 
यह भी पढ़ें : सुषमा से ट्रंप बोले - मैं भारत से प्यार करता हूं, पीएम मोदी के लिए कही यह बात...

करीब 35 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्षों से संयुक्त राष्ट्र महासभा के हॉल में इतिहास देखा गया. उन्होंने कहा कि अपने देशों की चुनौतियों, अपने समय के बारे में यहां बताने आए लोगों ने अपने भाषणों और प्रस्तावों में विविध सवाल पेश किए. ट्रंप ने कहा, 'यह सवाल है कि हम अपने बच्चों के लिए किस तरह की दुनिया छोड़कर जाएंगे और किस तरह का देश उन्हें उत्तराधिकार में मिलेगा.'

यह भी पढ़ें : क्‍या अगले साल 26 जनवरी पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे मुख्य अतिथि

उन्होंने कहा कि जो सपने यूएनजीए के हॉल में आज दिखा वह उतना ही विविध है जितना इस पोडियम पर खड़े लोग और उतना ही विविध है जितना संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के देशों का प्रतिनिधित्व है. उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में कुछ है. वास्तव में यह काफी महान इतिहास है.' ट्रंप ने सऊदी अरब के साहसिक नये सुधारों और इस्राइली गणतंत्र की 70वीं जयंती का उदाहरण दिया. एक दिन पहले ट्रंप ने सुषमा स्वराज से कहा था, 'मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा.'

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com