पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने आज यहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की। मोदी से क्लिंटन दंपति की मुलाकात करीब पौन घंटे तक चली। मोदी के साथ इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी थीं।
प्रधानमंत्री और सुषमा ने क्लिंटन दंपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और नाना-नानी बनने पर उन्हें बधाई दी। सुषमा ने हिलेरी से गले मिलकर बधाई दी।
बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की बेटी चेल्सी ने पिछले हफ्ते एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम शारलट रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत के प्रति अपने लगाव के लिए पहचान पाने वाले बिल और हिलेरी ने भारत-अमेरिका संबंधों और इस दिशा में नयी सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब खबरें हैं कि हिलेरी क्लिंटन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं