विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

अमेरिका ने 'राष्ट्रीय हित में' पाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत करने का किया समर्थन

अमेरिका ने 'राष्ट्रीय हित में' पाकिस्तान के साथ संबंध मजबूत करने का किया समर्थन
जोश अर्नेस्ट (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा आठ एफ-16 लड़ाकू विमान के सौदे के लिए पाकिस्तान से अपने राष्ट्रीय संसाधनों का इस्तेमाल करने के बारे में कहने के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव पैदा होने की रिपोर्टों के बीच वाइट हाउस ने पाकिस्तान के साथ संबंध मजूबत करने पर बल दिया है।

'पाकिस्तान से मिलने वाले सहयोग की सराहना करते हैं'
वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अमेरिका के पाकिस्तान के साथ आतंकवाद विरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में महत्वपूर्ण संबंध हैं। हम पाकिस्तान से मिलने वाले सहयोग की सराहना करते हैं और हमने पाया है कि सहयोग दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाभकारी है।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने पाकिस्तान के साथ प्रभावशाली संबंध बनाने के लिए कुछ चुनौतियों के बावजूद निस्संदेह कड़ी मेहनत की है।’

अर्नेस्ट से जब यह पूछा गया कि एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए इस्लामाबाद से पूरा भुगतान करने की बात कहने के विदेश मंत्रालय के निर्णय से द्विपक्षीय संबंधों पर क्या असर पड़ेगा, उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि इन संबंधों को संरक्षित रखना और मजबूत करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ही लाभकारी नहीं है, यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी लाभदायक है।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका पाकिस्तान संबध, US Pakistan, एफ-16 लड़ाकू विमान, F16 Aircraft
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com