विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2011

अराजकता की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान : इमरान

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान का कहना है कि 'बुनियादी शासन' के अभाव में पाकिस्तान अराजकता की ओर बढ़ रहा है। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष इमरान ने ये बातें क्वेटा और कराची में हत्या की बढ़ती घटनाओं के संदर्भ में कही। उन्होंने कहा, "बुनियादी शासन के अभाव का सीधा परिणाम यह है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां पंगु हो गई हैं।" समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' ने इमरान के हवाले से लिखा है कि ऐसा मालूम पड़ता है कि पाकिस्तान में नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा के लिए कोई सरकार नहीं है। लोगों को अपराधियों और 'राजनीतिक तत्वों द्वारा समर्थित' आतंकवादी संगठनों की दया पर छोड़ दिया गया है। यहां तक कि न्यायालय और मीडिया पर भी हमले हो रहे हैं। बकौल इमरान, मौजूदा 'दुष्ट सरकार' को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश की जनता को संगठित प्रयास करने की जरूरत है। लेकिन विपक्षी राजनीतिक दलों ने 'मुखौटा धारण' कर लिया है और केवल भाषण तथा निंदा करने वाले बयान जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को गलियों, सड़कों पर एकजुट कर रही है और रमजान के पवित्र महीने में प्रदर्शन करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अराजकता, पाकिस्तान, इमरान