विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

इमरान खान की पत्नी ‘फर्जी डिग्री’ को लेकर आई विवाद में

इमरान खान की पत्नी ‘फर्जी डिग्री’ को लेकर आई विवाद में
इमरान और रेहाम (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राजनीतिक नेता एवं पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पत्नी रेहाम खान एक ब्रिटिश अखबार के निशाने पर आ गईं, जिसने कहा कि उनकी प्रसारण पत्रकारिकता की डिग्री फर्जी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस दैनिक के हवाले से कहा कि रेहाम ने बताया था कि उसने प्रसारण पत्रकारिता की डिग्री नार्थ लिंडसे कॉलेज से हासिल की है। अखबार के अनुसार, यह डिग्री फर्जी है, क्योंकि कॉलेज में कभी इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं कराई गई और न ही कॉलेज में कभी इस नाम की कोई छात्रा पंजीकृत हुई।

डेली मेल ने कहा, रेहम खान अपनी योग्यता को लेकर सच नहीं बोल रही हैं। डेली मेल ही वह अखबार था, जिसने इस साल के शुरू में रेहाम की इमरान खान के साथ विवाह की खबर सबसे पहली दी थी।

भले ही रेहाम ने डेली मेल की खबर को दुर्भावनापूर्ण एवं निराधार करार दिया हो, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपनी योग्यता को बदल दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ग्रिम्सबाई इंस्टीट्यूट मीडिया सेन्टर से प्रसारण मीडिया में डिप्लोमा हासिल किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, रेहाम खान, फर्जी डिग्री विवाद, Imran Khan, Reham Khan, Fake Degree