विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

इमरान खान ने तीसरी शादी की खबरों का खंडन किया, कहा-'केवल शादी के लिए प्रपोज किया'

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और राजनेता इमरान खान ने तीसरी शादी करने के संबंध में मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है.

इमरान खान ने तीसरी शादी की खबरों का खंडन किया, कहा-'केवल शादी के लिए प्रपोज किया'
इमरान ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने गुप्त रूप से तीसरी बार शादी की है (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और राजनेता इमरान खान ने तीसरी शादी करने के संबंध में मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है. इमरान ने रविवार को कहा कि उन्होंने एक महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था जो आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने गुप्त रूप से इस महिला से निकाह किया है. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्होंने बुशरा मेनका से शादी का प्रस्ताव रखा था जिन्होंने उनसे ‘इस संबंध में अपने परिवार और अपने बच्चों से बातचीत के बाद अंतिम फैसला करने के लिये समय मांगा’है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

इसके अनुसार, ‘यह देखना दुखद है कि बहुत ही निजी और संवेदनशील मामले को गलत तरीके से पेश किया गया जिससे लोगों में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया. इससे विशेषकर मेनका के बच्चों पर और इमरान पर दबाव बन गया जिन्हें मीडिया से इस तरह के निजी मुद्दे के बारे में पता चला. अगर मेनका यह शादी का प्रस्ताव स्वीकार लेंगी तो इमरान उचित तरीके से सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा कर देंगे. तब तक मीडिया से अनुरोध है कि दोनों परिवारों को विशेषकर बच्चों की प्राइवेसी का सम्‍मान किया जाए.’
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत गौरतलब है कि इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं. उनसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के दो बेटे हैं. उनकी यह शादी 9 साल तक चली. इसके बाद इमरान ने 42 वर्षीया रेहम खान से पिछले साल जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया.टीवी पत्रकार रेहम के साथ इमरान खान की शादी महज 10 महीने में ही टूट गई. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान और रेहम ने परस्पर सहमति से एक-दूसरे को तलाक दिया था.(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com