
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने कहा था, 'इस्लामाबाद का नापाक एजेंडा ‘सामने आ गया है'
'भारत के अहंकारी और नकारात्मक रुख से निराश हूं'
'पाकिस्तान पूरी तरह से इन आरोपों को खारिज करता है'
कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान स्थित तत्वों की ओर से सुरक्षाकर्मियों की बर्बर हत्या और एक आतंकवादी (बुरहान वानी) को महिमामंडित करते हुए 20 डाक टिकटों की श्रृंखला जारी करने की घटना तथा आतंकवाद से इस बात की पुष्टि होती है कि पाकिस्तान नहीं सुधरेगा.’’ प्रधानमंत्री खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शांति वार्ता फिर से शुरू किये जाने के लिए मेरे आह्वान पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक रुख से निराश हूं.’’
भारत द्वारा बैठक रद्द किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मैंने अपने पूरे जीवन देखा है कि छोटे लोग बड़े पदों पर आसीन रहे हैं और उनके पास बड़ी तस्वीर देने का दृष्टिकोण नहीं हैं.’’ कुमार ने कहा था, ‘‘बदलती स्थिति के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयॉर्क में कोई बैठक नहीं होगी.’’
भारत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शुक्रवार को कहा, ‘‘पाकिस्तान पूरी तरह से इन आरोपों को खारिज करता है. हमारे अधिकारी सच्चाई का पता लगाने के लिए संयुक्त जांच करने के लिए तैयार होंगे.’’ डाक टिकटों के मुद्दे पर फैसल ने कहा कि 25 जुलाई के चुनाव और 18 अगस्त को प्रधानमंत्री खान के पद संभालने से पहले इन्हें जारी किया गया था.
VIDEO: इमरान खान का 'असली चेहरा' सामने आया, ऐसे माहौल में बातचीत नहीं
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं