विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

पाकिस्तान : जेल में बंद MQM नेता बने कराची के मेयर

पाकिस्तान : जेल में बंद MQM नेता बने कराची के मेयर
कराची: पाकिस्तान के मुत्तेहैदा-ए-कौमी मूवमेंट के जेल में बंद नेता वसीम अख्तर ने मंगलवार को कराची के मेयर पद की शपथ ली. सिंध के हाईकोर्ट ने उन्हें इस समारोह में शामिल होने की इजाजत दी थी.

इस शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी राजनयिक, व्यापारी और राजनीतिक नेता भी शामिल हुए. समारोह में लगभग ढाई घंटे की देरी हुई, क्योंकि सिंध हाईकोर्ट ने अख्तर के मेयर के तौर पर शपथ लेने को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं की सुनवाई की और उन्हें खारिज कर दिया.

साठ वर्षीय अख्तर को सेंट्रल जेल से भारी सुरक्षा के बीच कराची लाया गया. उनके साथ डिप्टी मेयर अरशद वोहरा ने भी शपथ ली. 'काला शनिवार' नाम से मशहूर 12 मई, 2007 को हुए दंगों के मामले में वे न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा वे और भी कई आरोपों का सामना कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मुत्तेहैदा-ए-कौमी मूवमेंट, वसीम अख्तर, कराची, सिंध हाईकोर्ट, MQM Leader, Oath Ceremony, Karachi Mayor, Pakistan