विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

IMF में भारतीय Krishna Srinivasan संभालेंगे एशिया-प्रशांत क्षेत्र की बागडोर, निदेशक के पद पर हुई नियुक्ति

भारतीय नागरिक कृष्णा श्रीनिवासन (Krishna Srinivasan) के पास IMF में काम करने का 27 वर्ष से अधिक का अनुभव है. वह वर्तमान में APD में उप निदेशक पद पर कार्यरत हैं, जहां वह चीन (China) तथा कोरिया (Korea) जैसे कई बड़े महत्वपूर्ण देशों और फिजी तथा वानुअतु जैसे प्रशांत के छोटे देशों में विभाग के कार्यों की देखरेख करते हैं.

IMF में भारतीय Krishna Srinivasan संभालेंगे एशिया-प्रशांत क्षेत्र की बागडोर, निदेशक के पद पर हुई नियुक्ति
IMF के एशिया-प्रशांत विभाग का निदेशक के तौर पर 22 जून से कार्यभार संभालेंगे कृष्णा श्रीनिवासन
वॉशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंधक निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा ने बुधवार को भारतीय नागरिक कृष्णा श्रीनिवासन (Krishna Srinivasan) को एशिया एवं प्रशांत विभाग (APD) का निदेशक नियुक्त किया है. वह 22 जून से कार्यभार संभालेंगे.आईएमएफ की घोषणा के अनुसार, वह चंग्योंग री की जगह लेंगे. मुद्राकोष ने 23 मार्च को चंग्योंग री के सेवानिवृत्त होने संबंधी घोषणा की थी.

जॉर्जिएवा ने कहा, ‘‘ कृष्णा हमारे मुद्राकोष परिवार के एक बेहद सम्मानित सदस्य हैं और उन्होंने मुद्राकोष में अपने कार्यकाल के दौरान हमारे मिशन में कई महत्वपूर्ण एवं अभिनव योगदान दिए हैं.''

भारतीय नागरिक श्रीनिवासन के पास आईएमएफ में काम करने का 27 वर्ष से अधिक का अनुभव है. वह वर्तमान में एपीडी में उप निदेशक पद पर कार्यरत हैं, जहां वह चीन तथा कोरिया जैसे कई बड़े महत्वपूर्ण देशों और फिजी तथा वानुअतु जैसे प्रशांत के छोटे देशों में विभाग के कार्यों की देखरेख करते हैं.

श्रीनिवासन ने इंडियाना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी (ऑनर्स), दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में परास्नातक और दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक (ऑनर्स) किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com