विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं तो... भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव पर बोले डोनाल्‍ड ट्रंप

भारत और पाकिस्तान के बीच 'युद्ध' को लेकर एक सवाल के जवाब में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं.

अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं तो... भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव पर बोले डोनाल्‍ड ट्रंप
डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों से अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते देखना चाहता हूं. (फाइल)
वाशिंगटन:

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं मदद के लिए कुछ कर सकता हूं तो "मैं वहां मौजूद रहूंगा और उन्‍होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच बढ़ता संघर्ष "रुक जाए". भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे. 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, "ओह, यह बहुत भयानक है. मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों के साथ मिलकर काम करता हूं. मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें इसे सुलझाते हुए देखना चाहता हूं. मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं. वे जैसे को तैसा वाली नीति पर चल रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि अब वे रुक जाएंगे. मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलते हैं."

मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं: ट्रंप

भारत और पाकिस्तान के बीच 'युद्ध' पर एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, "दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं और अगर मैं मदद के लिए कुछ कर सकता हूं तो मैं वहां मौजूद रहूंगा."

इससे पहले ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शत्रुता "बहुत जल्दी" समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक है," उन्होंने आगे कहा, "हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (ऑफिस) के दरवाजे पर चल रहे थे. मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है." साथ ही कहा, "वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. वे वास्तव में कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें." 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास देशों के लिए कोई संदेश है तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए."

भारत के हमले में 31 लोगों की मौत: पाकिस्‍तान

इस बीच, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और पीओके के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए मिसाइल हमलों और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में 31 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com