विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

अमेरिका में अल्बर्ट आइंस्टीन की मशहूर तस्वीर 1,25,000 डॉलर में नीलाम

14 मार्च, 1951 को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में नोबेल पुरस्कार विजेता के 72वें जन्मदिन के मौके पर फोटोग्राफकर आर्थर सैस ने यह तस्वीर खींची थी.

अमेरिका में अल्बर्ट आइंस्टीन की मशहूर तस्वीर 1,25,000 डॉलर में नीलाम
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस: महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के हस्ताक्षर वाली उनकी एक मशहूर तस्वीर अमेरिका में 1,25,000 डॉलर की भारी भरकम राशि में नीलाम हुई जिसमें उन्होंने शरारतपूर्ण तरीके से अपनी जीभ बाहर निकाली हुई है. 14 मार्च, 1951 को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में नोबेल पुरस्कार विजेता के 72वें जन्मदिन के मौके पर फोटोग्राफकर आर्थर सैस ने यह तस्वीर खींची थी. सैस आइंस्टीन से कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराने के लिए कह रहे थे लेकिन आइंस्टीन उस दिन कई बार अलग अलग फोटोग्राफरों के लिए ऐसा कर चुके थे, इसलिए इसकी बजाए उन्होंने जीभ बाहर निकालना बेहतर समझा.

नीलामी कंपनी ‘नेट डी सैंडर्स’ के अनुसार सैस की नियोक्ता कंपनी शुरुआत में यह तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर उहापोह में थी लेकिन जब तस्वीर छपी तो आइंस्टीन उसे देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को देने के लिए उसकी कई प्रतियां बनवायीं.

जहां अधिकतर प्रतियों को क्रॉप कर दिया ताकि उसमें केवल आइंस्टीन ही दिखें, इस तस्वीर में उनके साथ वहां मौजूद प्रिंसटन के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी के प्रमुख फ्रैंक आयडेलॉट और आयडेलॉट की पत्नी भी नजर आ रही हैं. आइंस्टीन तब प्रिंसटन क्लब में अपना जन्मदिन मनाने के बाद दोनों के बीच में बैठे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com