
वाशिंगटन:
'इंटरनेशनल कंसॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स' (आईसीआईजे) ने गुप्त पनामा दस्तावेज से जुड़ी दो लाख से अधिक आंकड़ों की विस्तृत जानकारी सोमवार को ऑनलाइन प्रकाशित कर दी।
आईसीआईजे ने बताया कि पनामा की लॉ कंपनी मोसैक फोंसेका से लीक हुए दस्तावेज के महज एक हिस्से पर आधारित आंकड़े से इन बेनामी फर्जी कंपनियों के पीछे 360,000 से अधिक व्यक्तियों और कंपनियों के नामों का खुलासा हुआ था।
तूफान खड़ा कर देने वाले इस दस्तावेज पर आधारित अप्रैल महीने में प्रकाशित रिपोर्ट में पहले ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और अन्य सहित दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेताओं का नाम इन बेनामी विदेशी कंपनियों से जुड़ चुका है।
इन रहस्योद्घाटन के कारण ही आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदूर डेविड गुन्नलॉगसन और स्पेन के उद्योग मंत्री जोस मैनुएल सोरिया को इस्तीफा देना पड़ा।
बहरहाल, आईसीआईजे ने बताया कि कुछ निजी सूचनाओं और इसमें उल्लिखित बैंक खातों की विस्तृत जानकारियों को आसानी से पहुंच में आने से रोकने के लिए उसने अपरिष्कृत रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है और न ही रिकॉर्ड से सभी सूचनाओं को ऑनलाइन जारी किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आईसीआईजे ने बताया कि पनामा की लॉ कंपनी मोसैक फोंसेका से लीक हुए दस्तावेज के महज एक हिस्से पर आधारित आंकड़े से इन बेनामी फर्जी कंपनियों के पीछे 360,000 से अधिक व्यक्तियों और कंपनियों के नामों का खुलासा हुआ था।
तूफान खड़ा कर देने वाले इस दस्तावेज पर आधारित अप्रैल महीने में प्रकाशित रिपोर्ट में पहले ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और अन्य सहित दुनिया के तमाम शक्तिशाली नेताओं का नाम इन बेनामी विदेशी कंपनियों से जुड़ चुका है।
इन रहस्योद्घाटन के कारण ही आइसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमुंदूर डेविड गुन्नलॉगसन और स्पेन के उद्योग मंत्री जोस मैनुएल सोरिया को इस्तीफा देना पड़ा।
बहरहाल, आईसीआईजे ने बताया कि कुछ निजी सूचनाओं और इसमें उल्लिखित बैंक खातों की विस्तृत जानकारियों को आसानी से पहुंच में आने से रोकने के लिए उसने अपरिष्कृत रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है और न ही रिकॉर्ड से सभी सूचनाओं को ऑनलाइन जारी किया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीआईजे, पनामा दस्तावेज़, पनामा पेपर्स लीक, ऑनलाइन, मोसैक फोंसेका, ब्लादिमीर पुतिन, डेविड कैमरन, ICIJ, Offshore Firms, Panama Papers, Online, Mossaic Fonseka, Vladimir Putin, David Cameron