विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

सिख मरीन का परिवार डोनाल्ड ट्रंप की शहीद सैन्य कैप्टन हुमायूं खान के बारे में की गयी टिप्पणी से आहत

सिख मरीन का परिवार डोनाल्ड ट्रंप की शहीद सैन्य कैप्टन हुमायूं खान के बारे में की गयी टिप्पणी से आहत
कई सैन्य परिवार ट्रंप द्वारा शहीद सैन्य कैप्टन हुमायूं खान के परिजनों की आलोचना को लेकर हैरत में (फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस: एक पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी सैनिक के माता पिता के समर्थन में अपनी आवाज उठाते हुए शहीद हुए एक सिख मरीन के परिजनों ने कहा है कि वे डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से आहत हैं और यह ‘राजनीतिक खेल’ खेलने के समान है.

अफगानिस्तान में पांच साल पहले दुश्मन के लड़ाकों के हाथों शहीद होने के बाद मरीन कोरपोरल गुरप्रीत सिंह के शयनकक्ष को आज भी लाल, सफेद और नीले रंग से सजाया गया है और उसकी वर्दी अलमारी में टंगी है जिस पर मेडल लगे हैं. उसके पिता निर्मल सिंह कैलिफोर्निया के एंटीलोप में अपने घर में एक दीवार पर उसका पोस्टर लगाए रखते हैं और उसे एक अमेरिकी हीरो बुलाते हैं.

सिंह और उनके परिवार के सदस्य पिछला पूरा सप्ताह एक अन्य शहीद सैनिक के प्रवासी माता पिता के बारे में खबरें देखते रहेजो राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की टिप्पणी से आक्रोशित हैं. निर्मल ने दी सेक्रोमेंटो बी को बताया, ‘इससे दुख होता है. मुझे नहीं पता क्यों? यह ऐसी बात है जैसे कि वे एक गोल्ड स्टार फैमिली के साथ राजनीतिक खेल खेल रहे हैं.’ गोल्ड स्टार फैमिली अमेरिकी सशस्त्र बलों के उन सदस्यों के वे परिवार हैं जो युद्ध के मैदान में या किन्हीं सैन्य गतिविधियों को अंजाम देते हुए शहीद हो गए.

देशभर में कई सैन्य परिवार ट्रंप द्वारा शहीद सैन्य कैप्टन हुमायूं खान के परिजनों की आलोचना को लेकर हैरत में हैं. उन्होंने ट्रंप की आलोचना की और पिछले महीने फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रम्प, कैप्टन हुमायूं खान, अमेरिकी चुनाव, USA Elections, Donald Trump, Captain Humayun Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com