हवाना:
पूर्वी क्यूबा में मंगलवार को तूफान 'मैथ्यू' ने दस्तक दी जिस वजह से भारी बारिश जारी है. तूफान 'मैथ्यू' ने क्यूबा में स्थानीय समयानुसार शाम 6.07 बजे गुआंतानामो प्रांत में दस्तक दी जिससे क्षेत्र में तेज हवाएं और भारी बारिश जारी है.
मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने बताया, "अत्यंत खतरनाक तूफान 'मैथ्यू' क्यूबा पहुंच चुका है."
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने एक दिन पहले ही व्यक्तिगत रूप से तूफान से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया था.
तूफान के दौरान हवा की गति 209 किलीमीटर प्रतिघंटा और 251 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रह सकती है.
क्यूबा के तटीय क्षेत्रों से 430,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. देश के पूर्वी प्रांतों गुआंतानामो, सैंटियागो, होलगुइन, ग्रान्मा और कामागुएइ में सोमवार से ही तूफान के मद्देनजर चेतावनी जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने बताया, "अत्यंत खतरनाक तूफान 'मैथ्यू' क्यूबा पहुंच चुका है."
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने एक दिन पहले ही व्यक्तिगत रूप से तूफान से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया था.
तूफान के दौरान हवा की गति 209 किलीमीटर प्रतिघंटा और 251 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रह सकती है.
क्यूबा के तटीय क्षेत्रों से 430,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. देश के पूर्वी प्रांतों गुआंतानामो, सैंटियागो, होलगुइन, ग्रान्मा और कामागुएइ में सोमवार से ही तूफान के मद्देनजर चेतावनी जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं