विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2017

'इरमा', 'हार्वे' की तबाही : डोनाल्ड ट्रंप ने पास किया 15 अरब डॉलर का राहत पैकेज

सीनेट ने गुरूवार को इस विधेयक को 17 के मुकाबले 80 मतों से आसानी से पारित कर दिया था.

'इरमा', 'हार्वे' की तबाही : डोनाल्ड ट्रंप ने पास किया 15 अरब डॉलर का राहत पैकेज
डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)
वाशिंगटन: अमेरिका में हार्वे ने टेक्सास में और तूफान इरमा ने फ्लोरिडा में तबाही मचाई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस द्वारा पारित 15 अरब डॉलर के तूफान राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किए है. इससे कुछ घंटों पहले सदन ने इस पैकेज को 90 के मुकाबले 316 मतों से पारित किया था.

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया

हार्वे के टेक्सास में तबाही मचाने और दूसरे तूफान इरमा के फ्लोरिडा में नुकसान पहुंचाने के मद्देनजर आपात निधि को जारी करने के लिए ट्रंप और कांग्रेस के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने एक समझौता किया जिसके परिणामस्वरूप यह प्रस्ताव पारित किया गया.

सीनेट ने गुरूवार को इस विधेयक को 17 के मुकाबले 80 मतों से आसानी से पारित कर दिया था. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा हकाबी ने ट्विटर पर कहा कि ट्रंप ने ‘‘तूफान में जीवित बचे लोगों के लिए अत्यावश्यक राहत मुहैया कराते हुए’’ कल इस पैकेज पर हस्ताक्षर किए.

VIDEO :  मोदी की यात्रा से और मजबूत हुए भारत अमेरिका संबंध

इस विधेयक में अमेरिका को कर्ज सीमा बढ़ाने का अधिकार देने और संघीय सरकार को आठ दिसंबर तक फंड मुहैया कराने का प्रावधान है. इसके तहत आपात राहत फंड जारी किए जाएंगे.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com