बहामास के प्रधानमंत्री ह्यूबर्ट मिननिस ने कहा कि यहां डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मीडिया को दिए एक साक्षात्कार के दौरान मिननिस ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि यह संख्या बढ़ सकती है.
डोरियन ने 1 सितंबर को बहामास में 298 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दस्तक दी थी.
मिननिस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पहले से बचाए गए लोग, जो बुजुर्ग और बीमार नहीं हैं, उनके लिए उड़ाने कब शुरू की जाएंगी. ऐसी उम्मीद है कि इसमें पांच दिन लग जाएंगे और उन्हें नि:शुल्क नसाउ स्थानांतरित किया जाएगा.
इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री डुआन सेंड्स ने बताया था कि तूफान की चपेट में आकर 23 लोगों मारे गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मरने वालों की संख्या 23 से भी ज्यादा होने की आशंका है.
उन्होंने कहा कि केवल कुछ लोगों ही आधिकारिक रूप से मृत घोषित करने के योग्य थे और जब तक मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, उन्हें पीड़ितों की सूची में नहीं जोड़ा जा सकता.
उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल बुजुर्गों और बीमारों को बचाना व तत्काल सहायता प्रदान करना ही प्राथमिकता है. उन्हें द्वीपसमूह के उन द्वीपों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो तूफान से बर्बाद नहीं हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं