विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2017

दक्षिण जापान में आई भयानक बाढ़, दो लोगों की मौत, 20 लापता, सड़कें और मकान बह गए

मूसलाधार बारिश के कारण यहां की नदियों में बाढ़ आई है. बाढ़ के पानी में सड़कें, मकान बह गए और स्‍कूल भी तबाह हो गए.

दक्षिण जापान में आई भयानक बाढ़, दो लोगों की मौत, 20 लापता, सड़कें और मकान बह गए
जापान में दक्षिण के चार मुख्य द्वीपों में शामिल क्यूशू प्रांत के कुछ इलाकों में बुधवार को 12 घंटों के दौरान करीब 50 सेंटीमीटर (20 इंच) से अधिक बारिश हुई.
आसाकुरा: दक्षिण जापान में भीषण बाढ़ आने से कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग लापता हो गए. अधिकारियों ने बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाके से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

मूसलाधार बारिश के कारण यहां की नदियों में बाढ़ आई है. बाढ़ के पानी में सड़कें, मकान बह गए और स्‍कूल भी तबाह हो गए.

सरकार ने कहा कि सेना के हजारों जवान और अन्य बचावकर्मी लोगों को बचाने में लगे हुए हैं और अब तक 250 लोगों को बचाया गया है.

जापान के उप प्रधानमंत्री तारो आसो ने कहा, 'हम बहुत गंभीर स्थिति में फंसे हुए हैं'. उन्होंने बारिश के कारण भूस्खलन होने और पहाड़ी किनारों के खिसकने की चेतावनी देते हुए कहा, 'बहुत से लोग अभी भी लापता हैं'. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी ने कहा, 'जापान में दक्षिण के चार मुख्य द्वीपों में शामिल क्यूशू प्रांत के कुछ इलाकों में बुधवार को 12 घंटों के दौरान करीब 50 सेंटीमीटर (20 इंच) से अधिक बारिश हुई है.

एजेंसी ने कहा कि बारिश शुक्रवार तक जारी रह सकती है, जिसकी वजह इस सप्ताह इस इलाके में आया एक शक्तिशाली तूफान है. अधिकारियों ने कहा कि फुकुओका क्षेत्र के आसाकुरा शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ओइता क्षेत्र के हिता में भूस्खलन में एक अन्य व्यक्ति की जान गई.

चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशीहाइड सुगा ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित इलाके क्यूशू में साढ़े सात हजार पुलिसकर्मी, बचाव कर्मी और सैनिकों को तैनात किया जा रहा है.

(इनपुट एएफपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com