
कोलम्बो:
श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में लिट्टे के पुराने गढ़ किलिनोच्ची में पुलिस को हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा मिला है।
किलिनोच्ची पुलिस के अनुसार टी56 के 2,50,000 से भी ज्यादा कारतूस, एमपीएमपी बंदूकों की लगभग 1,90,000 राउंड गोलियां, विमान रोधी बंदूक की गोलियां, 81 एमएम मोर्टार और क्लेमार बम पानी के एक कुंए में छिपाकर रखे गये थे।
तीन दशकों तक सरकारी सुरक्षाबलों के साथ चली लड़ाई के दौरान किलिनोच्ची श्रीलंका में लिट्टे की समानान्तर सरकार का केंद्र था।
जनवरी 2009 में श्रीलंका की सेना द्वारा इस शहर में चलाये गये अभियान के चार महीने बाद अंतत: इस अलगाववादी दल का वहां से सफाया हो गया था।
किलिनोच्ची पुलिस के अनुसार टी56 के 2,50,000 से भी ज्यादा कारतूस, एमपीएमपी बंदूकों की लगभग 1,90,000 राउंड गोलियां, विमान रोधी बंदूक की गोलियां, 81 एमएम मोर्टार और क्लेमार बम पानी के एक कुंए में छिपाकर रखे गये थे।
तीन दशकों तक सरकारी सुरक्षाबलों के साथ चली लड़ाई के दौरान किलिनोच्ची श्रीलंका में लिट्टे की समानान्तर सरकार का केंद्र था।
जनवरी 2009 में श्रीलंका की सेना द्वारा इस शहर में चलाये गये अभियान के चार महीने बाद अंतत: इस अलगाववादी दल का वहां से सफाया हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं