विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

भारत पहुंचे चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ

नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंच गए। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से द्विपक्षीय बातचीत भी होने वाली है।

जिंताओ के साथ चीन के विदेश मंत्री यांग जियेची, स्टेट काउंसलर दाई बिंगो के अतिरक्त वरिष्ठ मंत्रियों एवं व्यावसायिक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

जिंताओ यहां बुधवार को ही रूस के राष्ट्रपति दमित्र मेदवेदेव से भी मुलाकात करेंगे। वह रूस, ब्राजील तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतियों के साथ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील की ओर से बुधवार शाम आयोजित दावत में भी शरीक होंगे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार दोपहर चीनी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें व्यापारिक सम्बंधों के अतिरिक्त विश्वास बहाली के उपायों पर भी चर्चा होगी।

उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता वर्ष 2012 को भारत-चीन मैत्री वर्ष घोषित करते हुए दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए विभिन्न कदमों की घोषणा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hu Jintao, India, हू जिंताओ, भारत, चीन, ब्रिक्स सम्मेलन, Bricks Summit