विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

डॉलर की क़ीमत में भारी इज़ाफ़े से पाकिस्तान में महंगाई कितनी बढ़ेगी? 

पाकिस्तान में अभी एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 214 रुपये है. जबकि हाई स्पीड डीज़ल 228 रुपये लीटर मिल रहा है.

डॉलर की क़ीमत में भारी इज़ाफ़े से पाकिस्तान में महंगाई कितनी बढ़ेगी? 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

पाकिस्तान इन दिनों भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान में डॉलर के मुकाबले रुपये की क़ीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. डॉलर की क़ीमत 24 रुपये चढ़कर 255 पाकिस्तानी रुपये के बराबर पहुंच गया है. पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों के दौर से गुज़र रहा है. चाहे बात गैस की हो या फिर पेट्रोल और डीज़ल की सभी की क़ीमत आसमान छू रही हैं.

पाकिस्तान में अभी एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 214 रुपये है. जबकि हाई स्पीड डीज़ल 228 रुपये लीटर मिल रहा है. पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के जानकार के मुताबिक़ डॉलर की क़ीमत में 24 रुपये की बढ़ोत्तरी होने के बाद पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत भी बढ़नी तय है और ये बढ़ोत्तरी 10 फ़ीसदी तक की हो सकती है. यानि 214 रुपये वाला पेट्रोल 235 और 228 रुपये वाला डीज़ल 250 रुपये के आसपास जा सकता है.

डीज़ल की क़ीमत बढ़ने का असर माल ढुलाई पर पड़ेगा और रोज़मर्रा की दूसरी चीज़ों की क़ीमतों में भी इसी अनुपात में बढ़ौतरी हो सकती है. आटा समेत खानी-पीने की चीज़ें पहले से ही महंगी हैं, उसमें 10 फ़ीसदी तक का और इज़ाफ़ा हो सकता है. आटा जो अभी 150-160 रुपये किलो मिल रहा है वह 175 रुपये तक जा सकता है. 

महंगाई का असर पाइप लाइन से सप्लाई होने वाली गैस पर भी पड़ना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी क़ीमत 15 से 20 फ़ीसदी तक बढ़ सकती है. तयशुदा निम्नतम सीमा से अधिक बिजली जलाने वालों को 7 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट तक अधिक क़ीमत चुकानी पड़ सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com