नीस शहर में हुए आतंकी हमले के दौरान तियावा बैनर का बेटा बिछड़ गया था
पेरिस:
फ्रांस के नीस शहर में शुक्रवार को नेशनल-डे का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक से हुए आतंकी हमले में जहां कई लोग मारे गए, वहीं इस दौरान मची भगदड़ में कई अपने परिजनों से बिछड़ भी गए। इन्हीं में से एक थे- मां-बेटा। बेटा भी महज 8 माह का था, जाहिर है वह कुछ बता नहीं सकता था। ऐसे में उसकी मां ने फेसबुक का सहारा लिया और एक भावनात्मक पोस्ट किया। फिर क्या था फेसबुक पर लोगों ने अभियान छेड़ दिया और उसे तब तक शेयर किया जब तक कि दोनों मिल नहीं गए। जानिए फेसबुक ने मां-बेटे को कैसे मिलाया-
समाचार पत्र 'द मिरर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद तियावा बैनर अपने आठ महीने के बेटे से बिछड़ गई थीं। उन्होंने बाद में फेसबुक पर अपने बच्चे की गुमशुदगी को लेकर एक अपील पोस्ट की।
कुछ यूं लिखी अपील
अपने बच्चे की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए तियावा ने लिखा, "मेरा आठ महीने का बच्चा बिछड़ गया है। दोस्तों, यदि आपने उसे कहीं देखा है या वह आपके पास है, तो कृपया मुझसे संपर्क करें!!!" यह पोस्ट 21,000 से अधिक बार साझा की गई।
फेसबुक ने मदद के लिए सक्रिय किया सुरक्षा फीचर
हमले की घटना के बाद दिन की शुरुआत में ही फेसबुक ने अपना सेफ्टी चेक फीचर सक्रिय कर दिया था। प्रौद्योगिकी वेबसाइट सीएनईटी के मुताबिक, लगभग एक महीने में यह तीसरी बार है, जब सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने इस खास टूल को सक्रिय किया है।
यह फीचर लोगों की अपने परिजनों या मित्रों के प्रभावित क्षेत्र में होने के बारे में सूचना देने में मदद करता है और इससे वे अपने सुरक्षित होने की जानकारी भी दे सकते हैं।
...और तियावा को मिल गया बेटा
फेसबुक पर चले लंबे अभियान के बाद तियावा और उनके बेटे का मिलन हो गया। बाद में तियावा ने अपनी पोस्ट को अपडेट किया और जानकारी दी कि उन्हें बच्चा मिल गया है।
तियावा ने लिखा (मूल संदेश फ्रेंच में है), 'मिल गया!!!!! श्रीमती जॉय रुएज को बहुत-बहुत धन्यवाद!!!!! फेसबुक, आप सबको शुक्रिया, जिन्होंने हमारी मदद की और समर्थन में संदेश भेजे (माफ करें, मैं सबका जवाब नहीं दे सकी)...!!!!! कॉल करना और मैसेज देना बंद करें... कोई इंटरव्यू नहीं..
फेसबुक ने यह फीचर जून की शुरुआत में फ्लोरिडा नाइट क्लब पर हुए हमले के बाद भी सक्रिय किया था, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी। लगभग दो हफ्ते पहले भी इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए सुसाइड अटैक के बाद फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुरक्षा फीचर सक्रिय किया था। इस हमले में 45 लोग मारे गए थे।
(इनपुट IANS से भी)
समाचार पत्र 'द मिरर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद तियावा बैनर अपने आठ महीने के बेटे से बिछड़ गई थीं। उन्होंने बाद में फेसबुक पर अपने बच्चे की गुमशुदगी को लेकर एक अपील पोस्ट की।
कुछ यूं लिखी अपील
अपने बच्चे की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए तियावा ने लिखा, "मेरा आठ महीने का बच्चा बिछड़ गया है। दोस्तों, यदि आपने उसे कहीं देखा है या वह आपके पास है, तो कृपया मुझसे संपर्क करें!!!" यह पोस्ट 21,000 से अधिक बार साझा की गई।
फेसबुक ने मदद के लिए सक्रिय किया सुरक्षा फीचर
हमले की घटना के बाद दिन की शुरुआत में ही फेसबुक ने अपना सेफ्टी चेक फीचर सक्रिय कर दिया था। प्रौद्योगिकी वेबसाइट सीएनईटी के मुताबिक, लगभग एक महीने में यह तीसरी बार है, जब सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने इस खास टूल को सक्रिय किया है।
यह फीचर लोगों की अपने परिजनों या मित्रों के प्रभावित क्षेत्र में होने के बारे में सूचना देने में मदद करता है और इससे वे अपने सुरक्षित होने की जानकारी भी दे सकते हैं।
...और तियावा को मिल गया बेटा
फेसबुक पर चले लंबे अभियान के बाद तियावा और उनके बेटे का मिलन हो गया। बाद में तियावा ने अपनी पोस्ट को अपडेट किया और जानकारी दी कि उन्हें बच्चा मिल गया है।
तियावा ने लिखा (मूल संदेश फ्रेंच में है), 'मिल गया!!!!! श्रीमती जॉय रुएज को बहुत-बहुत धन्यवाद!!!!! फेसबुक, आप सबको शुक्रिया, जिन्होंने हमारी मदद की और समर्थन में संदेश भेजे (माफ करें, मैं सबका जवाब नहीं दे सकी)...!!!!! कॉल करना और मैसेज देना बंद करें... कोई इंटरव्यू नहीं..
फेसबुक ने यह फीचर जून की शुरुआत में फ्लोरिडा नाइट क्लब पर हुए हमले के बाद भी सक्रिय किया था, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी। लगभग दो हफ्ते पहले भी इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए सुसाइड अटैक के बाद फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुरक्षा फीचर सक्रिय किया था। इस हमले में 45 लोग मारे गए थे।
(इनपुट IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं