ढाका:
सिर्फ एक स्पेलिंग मिस्टेक के चलते करीब 1 अरब डॉलर के लूट की ऑनलाइन ट्रांससफर की कोशिश असफल हो गई। यह ट्रांसफर पिछले महीने बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक और न्यूयॉर्क फेड के बीच किया जा रहा था। बैंक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, इसके बावजूद वे 8 करोड़ डॉलर चुराने में कामयाब हो गए।
इसके बावजूद अज्ञात हैकरों 8 करोड़ डॉलर चुराने में कामयाब रहे जो बैंकों में चोरी के इतिहास की सबसे बड़ी वारदात थी। बांग्लादेश बैंक के अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने बांग्लादेश के बैंक के सिस्टम को हैक कर लिया गया और पेमेंट ट्रांसफर से जुड़े जरूरी क्रेडेंशियल चुरा लिए।
अधिकारियों के बताया कि हैकरों ने फेडरल रिजर्व बैंक को तीन दर्जन अनुरोध इस बात के लिए भेजे कि बांग्लादेश के बैंक खातों से फिलीपीन्स और श्रीलंका में बैठे लोगों के अकाउंटों में रकम ट्रांसफर कर दिए जाएं। चार ऐसे अनुरोध जिनके तहत फिलीपीन्स में 8 करोड़ 10 लाख डॉलर भेजे जाने थे, पूरे कर दिए गए। लेकिन पांचवां अनुरोध, जिसके तहत श्रीलंका में एक गैर लाभकारी संस्था दो करोड़ डॉलर भेजे जाने थे, रोक दिया गया। क्योंकि, हैकरों एनजीओ के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी थी।
इस गैर लाभकारी संस्था का पूरा नाम पता नहीं चल सका है। लेकिन, एक अधिकारी ने बताया कि हैकरों ने एनजीओ के नाम में जुड़े foundation को गलती से fandation लिख दिया था। इसके बाद डोयचे बैंक ने रूटीन चेकिंग के लिहाज से बांग्लादेश सेंट्रल बैंक से स्पष्टीकरण मांगा और इसके चलते ट्रांजैक्शन रोक दी गई। हालांकि इस मामले पर टिप्पणी करने से डोयचे बैंक ने मना कर दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, एक ही वक्त पर गैर मामूली तादाद में ट्रांसफर और पेमेंट की रिक्वेस्ट किसी प्राइवेट कंपनी के लिए जारी होने के चलते फेड को शक हुआ। जिसके चलते, बांग्लादेश अधिकारी भी सतर्क हो गए थे। बांग्लादेश बैंक का कहना है कि उसे चोरी हुए पैसा का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है और वह अब फिलीपीन्स में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग अथॉरिटीज के साथ मिलकर बाकी बची रकम को हासिल करने की कोशिश कर रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
इसके बावजूद अज्ञात हैकरों 8 करोड़ डॉलर चुराने में कामयाब रहे जो बैंकों में चोरी के इतिहास की सबसे बड़ी वारदात थी। बांग्लादेश बैंक के अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने बांग्लादेश के बैंक के सिस्टम को हैक कर लिया गया और पेमेंट ट्रांसफर से जुड़े जरूरी क्रेडेंशियल चुरा लिए।
अधिकारियों के बताया कि हैकरों ने फेडरल रिजर्व बैंक को तीन दर्जन अनुरोध इस बात के लिए भेजे कि बांग्लादेश के बैंक खातों से फिलीपीन्स और श्रीलंका में बैठे लोगों के अकाउंटों में रकम ट्रांसफर कर दिए जाएं। चार ऐसे अनुरोध जिनके तहत फिलीपीन्स में 8 करोड़ 10 लाख डॉलर भेजे जाने थे, पूरे कर दिए गए। लेकिन पांचवां अनुरोध, जिसके तहत श्रीलंका में एक गैर लाभकारी संस्था दो करोड़ डॉलर भेजे जाने थे, रोक दिया गया। क्योंकि, हैकरों एनजीओ के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी थी।
इस गैर लाभकारी संस्था का पूरा नाम पता नहीं चल सका है। लेकिन, एक अधिकारी ने बताया कि हैकरों ने एनजीओ के नाम में जुड़े foundation को गलती से fandation लिख दिया था। इसके बाद डोयचे बैंक ने रूटीन चेकिंग के लिहाज से बांग्लादेश सेंट्रल बैंक से स्पष्टीकरण मांगा और इसके चलते ट्रांजैक्शन रोक दी गई। हालांकि इस मामले पर टिप्पणी करने से डोयचे बैंक ने मना कर दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, एक ही वक्त पर गैर मामूली तादाद में ट्रांसफर और पेमेंट की रिक्वेस्ट किसी प्राइवेट कंपनी के लिए जारी होने के चलते फेड को शक हुआ। जिसके चलते, बांग्लादेश अधिकारी भी सतर्क हो गए थे। बांग्लादेश बैंक का कहना है कि उसे चोरी हुए पैसा का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है और वह अब फिलीपीन्स में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग अथॉरिटीज के साथ मिलकर बाकी बची रकम को हासिल करने की कोशिश कर रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पेलिंग मिस्टेक, New York Federal Reserve Bank, न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक, मनी लॉन्ड्रिंग केस, हैकिंग, हैकर, ऑनलाइन चोरी, बांग्लादेश सेंट्रल बैंक, Hacker's Typo, Hacking