विज्ञापन

गाजा में युद्ध खत्म होने तक जारी रहेंगे हमले: हूती ग्रुप ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल अटैक की ली जिम्मेदारी

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक हूती प्रवक्ता ने दोहराया कि समूह इजरायल और उसके जहाजों पर तब तक हमले जारी रखेगा जब तक कि गाजा में युद्ध समाप्त नहीं हो जाता और एन्क्लेव में मदद के लिए क्रॉसिंग फिर से नहीं खुल जाती.

गाजा में युद्ध खत्म होने तक जारी रहेंगे हमले: हूती ग्रुप ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल अटैक की ली जिम्मेदारी
अमेरिकी सेना ने शनिवार से हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं.
सना:

यमन के हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार सुबह दक्षिणी तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली. ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता ने टेलीविजन पर दिए बयान में यह जानकारी दी. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने समूह के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित बयान में कहा, "फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में और गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए जा रहे नरसंहार के जवाब में, हमारी सेना ने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल करके तेल अवीव के दक्षिण में एक इजरायली सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया."

24 घंटे के भीतर दूसरा ऑपरेशन

सारिया कहा, "यह 24 घंटे के भीतर दूसरा ऑपरेशन है." उन्होंने पहले बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उसका टारगेट तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट था. इजरायल इस हमले को रोकने का दावा किया था.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक हूती प्रवक्ता ने दोहराया कि समूह इजरायल और उसके जहाजों पर तब तक हमले जारी रखेगा जब तक कि गाजा में युद्ध समाप्त नहीं हो जाता और एन्क्लेव में मदद के लिए क्रॉसिंग फिर से नहीं खुल जाती. इससे पहले गुरुवार की सुबह, हूती ग्रुप ने यह भी दावा किया कि उसने उत्तरी लाल सागर में यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन विमानवाहक पोत को निशाना बनाया, जो शनिवार के बाद से पांचवां हमला था.

जवाब में, अमेरिकी सेना ने शनिवार से हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए. वाशिंगटन का दावा है कि उसके अभियान का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय शिपिंग की रक्षा करना है। हूती संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी हवाई हमलों के नए दौर में दर्जनों लोग मारे गए.

बता दें नवंबर 2023 से, हूती ग्रुप ने गाजा में इजरायली हमलों के विरोध में और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों और इजरायली शहरों पर दर्जनों ड्रोन और रॉकेट हमले किए. बाद में यूएस और ब्रिटिश जहाजों निशाना बनाया जाने लगा. इस बीच यूएस-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन ने हूती ग्रुप को रोकने के लिए हवाई हमले और मिसाइल हमले किए.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को बेटी ने दी नौकरी, लाहौर में घूम-घूमकर करेंगे…

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com